Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जौनपुर के होनहार का चयन हुआ प्रतिष्ठित आईआईएम में

जौनपुर जिला जो आईएएस तथा पीसीएस के जिला के नाम से प्रख्यात है तथा आजादी के बाद से देश को  दर्जनों बेहतरीन आईएएस तथा पीसीएस दिए है वहा के एक होनहार ने सरकारी सेवा से इतर देश के प्रतिष्ठित कैट परीक्षा में किया जनपद का नाम रौशन। आपको बताते चलें कि श्री देवेश मिश्रा निवासी मुकुंदीपुर, सिकरारा जनपद जौनपुर ने देश की प्रतिष्ठित कैट परीक्षा पास की है तथा उनका चयन आईआईएम में हुआ है।देवेश के पिता श्री विनोद कुमार मिश्रा जिला एवं सत्र न्यायधीश,छपरा के पद से सेवानिवृत हुए है तथा वर्तमान में अध्यक्ष,जिला उपभोक्ता आयोग,कैमूर,भभुआ पर पदस्थ है।
श्री देवेश ने पुणे के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई की है तथा वर्तमान समय में दिल्ली हाई कोर्ट में बतौर अधिवक्ता कॉरपोरेट मामलो में प्रैक्टिस करते हैं। 
बात करने पर श्री देवेश ने बताया कि बिजनेस क्षेत्र में रुचि होने के कारण उन्होंने लॉ करने के बाद एमबीए करने का फैसला किया तथा कैट परीक्षा उत्तीर्ण किया, अभी तक आईआईएम लखनऊ, विशाखापटनम, इंदौर तथा अन्य आईआईएम  से बुलावा आया हैं और आगे और भी आईआईएम से बुलावा आने की संभावना है। 
आईआईएम देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज होते है जहां एमबीए की पढ़ाई होती है।
हम  देवेश मिश्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh