गर्म वस्त्रों का वितरण पुण्य कार्य- डा. उमेशचंद्र तिवारी
करौदी कला कादीपुर सुलतापुर ।ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्रों का वितरण पुनीत व सराहनीय कार्य है ऐसे आयोजन प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को करते रहना चाहिए यह बातें क्षेत्र के बौढियाबालमऊ मेँ बजरंगी मिश्र के सँयोजकत्व मेँ आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में सुईथा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व मुख्य अतिथि डा. उमेशचन्द्र तिवारी ने व्यक्त किये। श्री तिवारी ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति में सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना है, इसलिए सबको एक दूसरे की मदद मे आग आना चाहिए। प्रभारी थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने कहा कि दान की परम्परा मेँ वस्त्र दान का विशेष महत्व है, इसलिए प्रत्येक सक्षम परिवार जरूरत मन्दोँ की मदद कर पुण्य अर्जित करें। इस अवसर पर आयोजक पँ. सिद्ध नाथ मिश्र, बजरंगी मिश्र, उपेंद्रनाथ मिश्र व सुरेंद्र नाथ मिश्र ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कम्बल वितरण में 501 जरूरतमंदोँ को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम में रामचंद्र तिवारी, कैलाश चंद्र पांडे, कमलेश मिश्र, अमरीश मिश्र, कुलशेखरजी, प्रभाकर मिश्र, अरुण तिवारी, धर्मेंद्र पांडे, रितेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सँचालन विक्की वर्मा ने किया। आयोजक बजरंगी मिश्र ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह का आयोजन कर जरूरतमंदों की मदद किया जाएगा। इस अवसर पर श्री मिश्र ने अतिथियों को अँगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए सबका आभार व्यक्त किया।
Leave a comment