Latest News / ताज़ातरीन खबरें

युवा नेता भाजपा पुलकित सिंह का क्षेत्रभ्रमण अभियान,लोगों के सुख दुःख में हुये शामिल,कराया अपनत्व का अहसास और जरुरतमंदो की मदद का दिया आश्वासन

सुल्तानपुर : सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र में पुलकित सिंह का क्षेत्रभ्रमण अभियान  देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान पुलकित क्षेत्र के लोगों के सुख दुःख में शामिल हुये और जरूरतमंदों को मदद का आश्वासन दिया। वहीं क्षेत्रभ्रमण के दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्यायों को निस्तारित करवाने का भी आश्वासन दिया। पुलकित सिंह अपने पिता विनोद सिंह सुलतानपुर विधायक की जिम्मेदारियो को बखूबी निभा रहे हैं। आज इसी कड़ी में ग्राम चांदपुर सैदोपट्टी में मृतक रामजस यादव की तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया यहां के बाद गांव सिरवारा शरीफपुर में जितेंद्र सिंह के पिता के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त किया साथ ही परिजनों को सांत्वना दी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh