युवती का आरोप दूसरे से शादी करने पर हत्या की देता है धमकी
पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंप पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
अतरौलिया आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित युवती ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने तहरीर के माध्यम से आरोप लगाया है कि गांव का ही एक युवक द्वारा उसे स्कूल जाते समय उसके साथ अभद्र तरीके से छेड़खानी की जाती है। उक्त लड़के द्वारा अलग-अलग मोबाइल नम्बर से उसे फोन करके परेशान किया जाता है। मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है और कहा जाता है कि मुझसे शादी कर लो, अगर कहीं और शादी की थी तो तुम्हारी हत्या कर दूंगा। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि मई में उसकी शादी महाराजगंज तय हुई थी। उक्त मनचले द्वारा वहां पर फोन कर धमकी दी गई, जिससे उसकी शादी भी टूट गयी। युवती मानसिक रूप से काफी पीड़ित हो गयी है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी। युवती के पिता ने बताया कि जब से मुकदमा दर्ज हुआ तबसे मुकदमा में सुलह करने की उसे बार-बार धमकी दी जा रही है। इस बावत थानाध्यक्ष अतरौलिया से बात करने पर बताया कि मामले में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment