Latest News / ताज़ातरीन खबरें
धनतेरस के बाजार पर महंगाई की मार, बाज़ार की चमक पड़ी फीकी
Oct 22, 2022
2 years ago
14.7K
आजमगढ : अम्बारी बाजार में धनतेरस पर देर शाम तक उदासी छायी रही मूर्ति और मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहक नदारद वहीं बर्तनों की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी रही । आभूषणों की दुकानों पर छूट पुट ग्राहक खरीददारी करते दिखे तो झाडू बाजार की शोभा बढ़ा रहा था।झाड़ू और बर्तन की बिक्री में तेजी दिखी।दुकादारों से बातचीत में लोगों का कहना है कि मंहगाई का असर बाजारों पर दिख रहा है बिक्री नहीं है तो कोई लॉकडाउन असर बताया कहा कि बाजार में खरीददार नहीं है। मंहगाई का बाजारों पर मिल जुला असर दिखा।



Tags:
# अम्बारी # Azamgarh # Uttar Pradesh # अम्बारी/आजमगढ़ अम्बारी बाजार में धनतेरस पर देर शाम तक उदासी छायी रही मूर्ति और मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहक नदारद वहीं बर्तनों की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी रही । आभूषणों की दुकानों पर छूट पुट ग्राहक खरीददारी करते दिखे तो झाडू बाजार की शोभा बढ़ा रहा था।झाड़ू और बर्तन की बिक्री में तेजी दिखी।दुकादारों से बातचीत में लोगों का कहना है कि मंहगाई का असर बाजारों पर दिख रहा है बिक्री नहीं है तो कोई लॉकडाउन असर बताया कहा कि बाजार में खरीददार नहीं है। मंहगाई का बाजारों पर मिल जुला असर दिखा







































Leave a comment