Crime News / आपराधिक ख़बरे
छेड़खानी के आरोप में अध्यापक को जेल, इन धाराओं में आरोप में गए जेल
फूलपुर कोतवाली में नीलम पत्नी संजय व पिंकला पत्न अजय कुमार ग्राम सरैयाखुर्द थाना फूलपुर ने लिखित तहरीर दिया कि ग्राम के प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक बाकेलाल यादव द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ लगभग दो महीने से छेड़खानी व गोद में बैठाकर अश्लील हरकते किया गया, इह सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 333/22 धारा 354 क भादवि व 9 m/10 पोस्को एक्ट पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 हीरेन्द्र प्रताप सिह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण-
उ0नि0 मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बांकेलाल यादव पुत्र स्व0 रामपवध यादव साकिन भदसार थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र 55 वर्ष को अम्बारी चौराहे से गिरफ्तार कर कल जेल भेज दिया।

























































Leave a comment