Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जन सहयोग से तमसा नदी पर बनने वाले पुल का हुआ शिलान्यास

अहरौला। शुक्रवार को अरूशा गांव में अतरौलिया और फूलपुर पवई विधानसभा को जोड़ने वाला अरूशा गांव में दुर्गा मंदिर के पास स्थित तमसा नदी पर जन सहयोग से बनने वाले पुल का शिलान्यास अयोध्या से आए संत दिलीप दास ने फूल के लिए शिलापूजन और भूमि पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया बताते चलें लगभग 40 मीटर से ज्यादा लंबे और 20 फुट चौड़े पुल के लिए छह पावें बनाए जाएंगे जिससे दोनों विधानसभाओं के लाखों लोगों को लोगों को पुल से फूलपुर और अहरौला तक पहुंचने में आसानी होगी अभी तक यहां लोग चह पुलिया के जरिए नदी पार करतें थे वह भी बांस बल्ली की पुलिया बाढ़ नदी में ज्यादा पानी आने के बाद वह जाती है और फिर लोगों इसे बनाते हैं ऐसे ही शिलान्यास होने से लोगों में क्षेत्र के दोनों विधानसभाओं में लोगों में प्रशंस है क्षेत्र के रविंद्र सिंह के द्वारा पुल में सहयोग के लिए ग्यारह लाख रुपए की घोषणा की गई वही गांव के ही राजप्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह के द्वारा भी ग्यारह लाख रुपए की राशि पुल के लिए सहयोग की घोषणा की गई इस मौके पर शकील पुल वाले, जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर सिंह, शंभूनाथ सिंह, राजाराम सिंह, बिट्टू सिंह, राम कवल तिवारी, अंगद सिंह, सोनू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh