Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जौनपुर आज भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति का विशाल धरना प्रदर्शन

जौनपुर: आज कलेक्ट्रेट जौनपुर पर नाई समाज के एक 22 वर्षीय कर्मशील होनहार सैलून संचालक नवयुवक आनंद शर्मा उर्फ़ शोले पुत्र राम राज शर्मा निवासी ग्राम लखनेपुर, थाना- खुटहन, जिला- जौनपुर की हत्या की साजिश रचने वालों साजिशकर्ताओं व हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति के तत्वावधान में लोगों ने अनशन शुरू कर दिया है l यह अनशन तब तक चलेगा जब तक पुलिस सभी हत्यारों व साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं कर लेती है l विदित रहे कि संगठन ने परिजनों के साथ विगत 23 /09/2022 को भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक ज्ञापन /मांग-पत्र जिलाधिकारी जौनपुर को 5 दिन के अल्टीमेटम के साथ सौंपा था  l जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी जिले की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है  l हत्या हुए 50 दिन बीत गए हैं, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुलिस हत्यारों व साजिशकर्ताओं को बचाने के लिए संकल्प ले चुकी है l न्याय नहीं मिलने पर परिजन व नाई समाज के लोग मजबूर होकर पुलिस की अकर्मण्यता व संवेदनहीनता के विरुद्ध अनशन पर बैठे हैं l इस अनशन में  बैठे लोगों को संबोधित करते हुए महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एम डब्ल्यू ओ) के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि, "साथियों ! 
जनपद जौनपुर की क्रांतिकारी धरती को सलाम करते हुए इस जंग के मैदान में आप सबका अभिनंदन करता हूं  l  आज के इस धरने में प्रदेश के कोने-कोने से मृतक आनंद शर्मा की आत्मा की पुकार सुनकर , उसको न्याय दिलाने के लिए आप सब एक जुट हुए हैं l आपके इस हौसले को, जज्बे को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं l नतमस्तक  हूँ आप के इस समर्पण पर  l एक अपील पर इतना बड़ा हुजूम इकट्ठा हो गया, यह इस समाज के संवेदनशील होने का  प्रत्यक्ष प्रमाण है l जो कहते हैं कि आज के जमाने में कोई किसी का नहीं है, उनको यहां आकर जौनपुर कलेक्ट्रेट का नजारा देखना चाहिए l साथियों! हम पीड़ित परिजनों के आंसू पोछने , उनको ढाँढस बंधाने, उनके दुख को बांटने और न्याय दिलाने के लिए पूरे समाज के साथ हाजिर हैं  l यह गूंगी- बहरी- अंधी सरकार और सरकार के जिम्मेदार अधिकारी गरीबों के जान की कीमत कुत्ते - बिल्ली से भी कम आंकते हैं  l किसी अमीर आदमी, उद्योगपति, नेता - मंत्री माफिया- डान या अधिकारी के परिवार वाले की हत्या हो जाए तो यही पुलिस राणा प्रताप का चेतक घोड़ा बन जाएगी  l बिजली के करंट की तरह दौड़ने लगेगी l  और गरीब आदमी के साथ कोई वारदात हो तो इस पुलिस को साँप सूँघ जायेगा l  इस संवेदनहीन पुलिस की अपनी कार्यप्रणाली है , जो अमीर गरीब के अलग अलग मानदंड तय किये हुए है l पुलिस का तकिया कलाम है -- जिधर दम ! उधर हम !! ऐसी पुलिस और ऐसी शासन व्यवस्था से न्याय पाने के लिए हम सबको यही बोलना होगा  -
बंदूक बनो तुम गोली बनेंगे हम,
अब न्याय पाने के लिए बन जाओ एटम बम l
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे, दिनेश चन्द्र शर्मा, पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, प्रेम शंकर शर्मा, प्रकाश शर्मा, उदयराज शर्मा, अजीत शर्मा, विनोद शर्मा एडवोकेट,अनूज शर्मा, मुन्ना शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, डॉ अनिल शर्मा, पंचम शर्मा,के टी एस सुरेन्द्र शर्मा जिला महासचिव जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति एवं कई संगठनों के सैकड़ों पदाधिकारी गढ़ उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh