Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गोमती नदी में मछली पकड़ने के दौरान दो किशोर डूबे

सुल्तानपुर। गोमती नदी में  सुबह मछली पकड़ने के दौरान डूब रहे किशोर को बचाने में उसकी साथी भी गहरे पानी में चला गया। दो किशोरों को डूबता देख आसपास मौजूद अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ ही घरवालों को दी। हादसे की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग नदी के पास पहुंच गए। तलाश में स्थानीय गोताखोर पानी में उतरे किशोरों का पता नहीं चल सका। देर शाम अयोध्या से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नदी से एक शव निकाला है। दूसरे किशोर की तलाश जारी है।गोसाईंगंज क्षेत्र के सैदपुर निवासी अनस उर्फ सद्दाम (17) पुत्र इंतजार सुबह गांव के ही बरकत अली (16) पुत्र अजमल के साथ मछली पकड़ने के लिए घर से निकला था। दोनों क्षेत्र के ओदरा गांव के पास से गुजरी गोमती नदी में जाल डालकर मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान सद्दाम गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। सद्दाम की चीख-पुकार पर बरकत अली उसे बचाने के लिए पहुंचा तो वह भी डूबने लगा। देखते ही देखते दोनों पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दोनों के परिजनों व पुलिस को दी। एक साथ दो बच्चों के पानी में डूबने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया।स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर किशोरों की तलाश के लिए नदी में उतरा गया। नदी में पानी अधिक होने के चलते जिला प्रशासन ने मदद के लिए एसडीआरएफ से संपर्क किया। अयोध्या से पहुंची एसडीआरएफ की एक टीम ने नदी में दोनों किशोरों की तलाश शुरू की। देर शाम घटनास्थल से करीब सौ मीटर दूर अनस उर्फ सद्दाम का शव निकाल लिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर सीपी पाठक ने बताया कि बरकत अली की तलाश की जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh