Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अन्मय बचाओ अभियान में आगे आए पीठाधीश्वर अवधूत उग्रचण्डेश्वर कपाली बाबा

कादीपुर, सुलतानपुर: अन्मय बचाओ अभियान में आगे आए पीठाधीश्वर अवधूत उग्रचण्डेश्वर कपाली बाबा,अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्रचण्डेश्वर कपाली मिशन अन्मय बचाओ अभियान में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 
 कादीपुर के बिजेथुआ महाबीरन गांव निवासी आठ माह का अबोध बालक अन्मय सिंह एक गम्भीर बीमारी से जूझने के परिप्रेक्ष्य में उसकी बीमारी का इलाज 16 करोड़ रुपए का अमेरिका से आयातित इंजेक्शन से होना है।इतनी बड़ी रकम इक्कठा करना किसी भी सामान्य व्यक्ति से सम्भव नहीं है।हमसब भी एक सामाजिक प्राणी है हमसबका दायित्व बनता है कि हम सब मिलकर इस बच्चे के रोग निदान हेतु यथासंभव आर्थिक सहयोग करें।इस सामाजिक सहायता हेतु अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर कादीपुर अपने समस्त सहयोगियों से अपील किया  है कि आर्थिक सहयोग में भागेदारी सुनिश्चित करें। इसी क्रम में रानीपुर कायस्थ गांव शाहगंज रोड स्थित महाकालेश्वर शनिदेव मन्दिर पर सुबह दस बजे मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्रचण्डेश्वर कपाली बाबा के नेतृत्व में सैकड़ों लोग एकत्र होकर चर्चा करते हुए यथा संभव आर्थिक सहयोग का संकल्प लिया इसके उपरान्त मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्रचण्डेश्वर कपाली बाबा आर्थिक सहयोग के लिए कादीपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से मिले और अन्मय की बीमारी में सहयोग की अपील किया, नेशनल इन्टर कालेज कादीपुर में बच्चों को सहयोग के लिए प्रेरित करते हुए अवधूत कपाली बाबा सूरापुर बाजार में ब्यापारियो से भी मुलाकात करते हुए आम लोगों को आर्थिक सहयोग के लिए प्रेरित किया।मिशन अन्मय बचाओ अभियान में अवधूत कपाली बाबा के साथ साथ बार एसोसिएशन कादीपुर के अध्यक्ष के के तिवारी, पूर्व अध्यक्ष जयशंकर तिवारी, दयाराम पाण्डेय एडवोकेट,एन आई सी प्रधानाचार्य केडी सिंह,अजय बहादुर सिंह, विजय गिरी, नीरज मिश्र, आचार्य अनुज शुक्ला, सूरापुर ब्यापार मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रहरि, श्याम मिलन अग्रहरि सहित अनेक लोग अभियान में शामिल रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh