Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी द्वारा गोद लिये गये उच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

 सुलतानपुर /जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मंगलवार को विकास खण्ड दूबेपुर की ग्राम पंचायत दूबेपुर में स्थित गोद लिये हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं लगभग 15 मिनट तक क्लासरूम में छात्र/छात्राओं को गणित व विज्ञान का अध्ययन कराया।   
      निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों के शिक्षण ज्ञान को परखा गया एवं शिक्षण पद्धति की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई को भी देखा तथा नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। 
     तत्पश्चात ग्राम पंचायत दूबेपुर में निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों का वजन व लम्बाई आदि का मापन कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बच्चों के उचित देखभाल हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर संदीप सिंह, सचिव ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान सहित आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh