Accidental News / दुर्घटना की खबरें

कार को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

सुल्तानपुर में कोतवाली देहात थाना अंतर्गत अयोध्या प्रयागराज बाईपास पर रविवार की देर रात कार को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे में चिकित्सक के इंजीनियर बेटे की मौत हो गई जबकि छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। उसे अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।डॉ मनोज अग्रवाल शहर में पैथोलॉजी सेंटर चलाते हैं। उनका बड़ा बेटा कौस्तुभ अग्रवाल (24) बेंगलुरु में नौकरी करता है। इन दिनों वह छुट्टी पर घर आया था। रविवार की रात करीब 12 बजे वह अपने छोटे भाई कार्तिकेय (22) व उसके दोस्त नवदीप के साथ एक ढाबे पर खाना खाने निकला था। खाना खाने के बाद तीनों वापस घर आ रहे थे। कार अयोध्या प्रयागराज बाईपास पर पहुंची ही थी कि एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दिया।हादसे में कौस्तुभ की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई कार्तिकेय गंभीर रूप से घायल हो गया। नवदीप को मामूली चोटें आईं। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने कार्तिकेय को लखनऊ रेफर कर दिया।परिजनों ने कार्तिकेय को लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद बाईपास पर जाम लग गया। पुलिस ने आधे घण्टे की मशक्कत के यातायात बहाल करवाया। हादसे के बाद चिकित्सक के घर कोहराम मचा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh