Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आंगनवाड़ी केंद्र भगतपुर आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्रियों द्वारा रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

आजमगढ़। अतरौलिया संचारी रोग नियंत्रण हेतु छोटे बच्चों तथा स्थानीय लोगों को किया गया जागरूक। बता दें कि विकासखंड अतरौलिया क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र भगत पुर में आज बुधवार आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्रियों द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया, जिसमें छोटे छोटे बच्चों व उनके परिजनों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जानकारी दी गई ।संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ हो गया है जो पूरे माह तक चलेगा जिसमें आशा कार्यकत्रियों को प्रत्येक गांव में लगाया गया है जो गांव के लोगों को जागरूक करते हुए  मच्छर जनित बीमारियों से होने वाले संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है वही गांव के अंदर जलजमाव वाले स्थानों पर चूने और ब्लीचिंग का छिड़काव करवाया जा रहा है। आशा कार्यकत्रियों द्वारा स्कूल के बच्चों को साफ सफाई के साथ ही साबुन से हाथ धो कर ही भोजन करने की बात बताई जा रही है। मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए छोटे-छोटे बच्चों को फुल बांह के कपड़े पहनने की जानकारी दी जा रही है। विकासखंड के प्रत्येक गांव में यह अभियान चलाया जा रहा है जो माह के अंत तक निरंतर चलेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh