Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एकाएक भारी भरकम फोर्स देखकर असमंजस में पडे लोग

फूलपुर। सोमवारव की रात्रि नौ बजे के करीब फूलपुर बस स्टॉप पर अचानक एक के बाद एका एक भारी पुलिस फोर्स देख कर लोग तमाम तरीके का कयास लगाने लगे।  लोग असमंजस में पड़े रहे आखिर इतनी बड़ी संख्या में अचानक फोर्स आने के क्या कारण हो सकते है। हालांकि बाद में पता चला कि यह पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की पहल पर पुलिस कर्मियों की एक्टिविटी को चेक करने के लिए एक ड्रिल रिहर्सल है। किसी भी समय किसी भी इमरजेंसी घटना को लेकर सतर्क रहने की एक ट्रेनिंग  इस उद्देश्य के साथ की कि अगर किसी प्रकार की अनहोनी होने पर कैसे नजदीकी थानों की पुलिस को तुरंत मौके पर एकत्रित किया जाए। जिले से अचानक मिली सूचना पर असमंजस में पड़ी फूलपुर दीदारगंज सरायमीर थाने की पुलिस आनन-फानन में तैयार हुई और फूलपुर बस स्टाप के लिए हूई रवाना । इस दौरान एसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी सिद्धार्थ जहां 8:45 पर फूलपुर पहुंचे वहीं 9:46 फूलपुर 9:50 पर दीदारगंज 9:10 सरायमीर 9:15 पवई थाने की पुलिस। ग्रामीण एसपी सिद्धार्थ ने सभी पुलिस कर्मियों से परिचय प्राप्त किया तथा ऐसे ही किसी भी मोर्चे पर एक्टिव रहने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेई, कोतवाल अनिल सिंह, सरायमीर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार पांडे, थानाध्यक्ष पवई व दीदारगंज सहित क्राईम इंस्पेक्टर रुद्रभान पांडेय अंबारी चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में चार थानों की महिला व पुरुष पुलिस कर्मी रहे मौजूद।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh