Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर में बंद रही अल्पसंख्यकों की दुकानें वहीं अम्बारी में अधिकतर दुकानें रही खुली

फूलपुर।फूलपुर तहसील के फूलपुर कस्बा,माहुल नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम धर्म गुरुओं के शुक्रवार को भारत बंद के आवाहन पर अल्पसंख्यक समुदाय की ज्यादातर दुकानें बंद रही।किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर मस्जिदों के अलावा बाजार के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स और पीएसी बल तैनात रहा।हजरत मोहम्मद साहब पर कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा भारत बंद का आवाहन किया गया था। जिसके मद्देनजर शुक्रवार को फूलपुर कस्बा एवं तहसील क्षेत्र की बाजार में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा अपनी अपनी दुकानें बंद रखा गया।इस आवाहन के बाद से ही प्रशासन गुरुवार सुबह से ही जहा जिले की खुफिया एजेंसी एवम स्थानीय प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही थी।वही शुक्रवार को फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह,पवई थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे,थानाध्यक्ष दीदारगंज कमलेश पाठक,थाना प्रभारी अहरौला गजानंद चौबे,अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी बिरेन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी माहुल धीरेंद्र बहादुर सिंह के साथ पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा।इसी के साथ ही साथ माहुल के अलावा क्षेत्र के अम्बारी,पल्थी,हुब्बी गंज,पवई,मित्तूपुर,निजामपुर,जागापूर मोलनापुर,रसूलपुर आदि गांवों में पुलिस की तैनाती कर सतर्कता बरती जा रही।बन्द का असर मिला जुला रहा।अम्बारी में अधिकतर दुकानें खुली रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh