Latest News / ताज़ातरीन खबरें

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 24 मई को आजमगढ़ में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन

आजमगढ़ 20 मई-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 24 मई 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर आजमगढ़ में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियॉ भाग ले रही हैं। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल से स्नातकोत्तर एवं आईटीआई, डिप्लोमा तथा बीटेक पास अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हैं, भाग ले सकते हैं। इस रोजगार मेले में लगभग 2500 या इससे अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों के उपस्थित होने की सम्भावना है। 
रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु एवं कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालन कराने के लिए रोजगार मेले में कानून व्यवस्था हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, रोजगार मेले में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी नगर, रोजगार मेले में आये अतिथियों का स्वागत एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु संयुक्त निदेशक आईटीआई आजमगढ़ एसएन राम, रोजगार मेले में स्थानीय उद्योगों को प्रतिभाग कराने हेतु उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, रोजगार मेले में आये बेरोजगार अभ्यर्थियों के कार्य स्थल पर पंजीयन हेतु 02 कम्प्यूटर एवं 02 भिज्ञ कम्प्यूटर आपरेटर के साथ व्यवस्था कराने हेतु सहायक श्रमायुक्त, रोजगार मेले में आये विभिन्न कम्पनियों के नियोजकों को आवश्यक व्यवस्था एवं अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने हेतु प्रधानाचार्य आईटीआई आजमगढ़ अशोक कुमार, रोजगार मेले में आये बेरोजगार अभ्यर्थियां के दृष्टिगत कोविड-19 के अन्तर्गत डाक्टरों की एक टीम गठित कर आयोजन स्थल पर ड्यूटी लगाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, रोजगार मेले में जिले के इण्टरमीडिएट कालेजों एवं महाविद्यालयों के छात्रों को प्रतिभाग करने के लिए सूचित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, रोजगार मेले में संस्थान के डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों को प्रतिभाग कराने हेतु सूचित कराने के लिए राजकीय पालिटेक्निक आजमगढ़ के प्रधानाचार्य की ड्यूटी लगायी गयी है।

-------जि0सू0का0 आजमगढ़-20.05.2022--------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh