Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज कोयलसा में एम ए. फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण

बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज कोयलसा में आज प्रदेश सरकार की तरफ से एम ए. फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। जिसमें 260 छात्र छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कौड़िया मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आशुतोष चौबे वह कोयलसा मंडल अध्यक्ष भाजपा राजेश कुमार सिंह, रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ धीरज कुमार गुप्ता ने किया ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के  रूप में नायब तहसीलदार बूढ़नपुर धर्मेंद्र प्रताप सिंह रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार के तरफ से टेबलेट दिया जा रहा है। इससे आधुनिक युग में शिक्षा ग्रहण करने में छात्र छात्राओं को सुविधा मिलेगी ।व आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। वही कौड़िया मंडल अध्यक्ष आशुतोष चौबे व कोयलसा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो वादा किया था ।कि सरकार बनने के बाद इस स्मार्टफोन और टेबलेट का वितरण करने का काम करेंग ।उस काम को सरकार ने पूरा किया।आज के युग में आधुनिकता के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ स्वस्तिक सिंह ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस संबंध में  छात्र छात्राओं से बात की गई जिसमें शिवम जायसवाल ने बताया कि टेबलेट से हमें ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। व हम अपने देश को आगे ले जाने का काम करेंगे ।वही इस संबंध में अजय सेठ ने बताया कि शिक्षा के लिए टेबलेट बहुत ही उपयोगी है ।आनंद यादव ने बताया कि सरकार की तरफ से जो या टेबलेट आई स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है ।यह लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है
 खुशबू यादव ने बताया कि  छात्र व छात्राओं के लिए  उपयोगी है। क्योंकि ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में बहुत ही मजबूती प्रदान होगी। अर्चना वर्मा ने बताया कि। पढ़ाई में इस टेबलेट की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।जिससे ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त होगी। आरती वर्मा ने भी कहा कि सरकार ने जो वादा किया वह पूरा करके शिक्षा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य स्वस्तिक सिंह गौरव सिंह, धीरज गुप्ता, गणेश कुमार, राममिलन ,अशोक कुमार सिंह, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh