चिनहट में शूटर समेत 3 लोग गिरफ्तार लेनदेन के विवाद में कारोबारी देवेश त्रिपाठी की हत्या की रची साजिश
लखनऊ : लेनदेन के विवाद में कारोबारी देवेश त्रिपाठी की हत्या की रची साजिश, लेनदार अरविंद वर्मा ने 2.20 करोड़ रुपये डकारने की नीयत से बनाया कारोबारी का मर्डर प्लान। पैसे देने के बहाने नगराम के दादूरी गाव ले गए कारोबारी को मारने के लिए तीनो लोग। शूटर राजाराम वर्मा,नंदन वर्मा और अरविंद वर्मा ने वारदात को अंजाम देने की करी कोशिश। गोली दागने के लिए किया फायर मगर मिस हुई गोली तो चाकू से मारने किया प्रयास। जान बचाकर भागे कारोबारी ने बाल-बाल बचाई अपनी जान।
चिनहट पुलिस ने मामला दर्ज कर बाराबंकी ज़िले के शूटर व लोनिकटरा थाने के हिस्ट्रीशीटर राजाराम वर्मा , उसके साथी नंदन वर्मा व लेनदार व मुख्य किरदार निभाने वाले अरविंद कुमार वर्मा गिरफ्तार
पुलिस ने 1 तमंचा,315 बोर का मिस कारतूस,8 एमएम का कारतूस,1 चाकू व 25 हज़ार नगद बरामद किए, चिनहट के मल्हौर स्तिथ वर्मा इंटरप्राइसेस से ले गए थे देवेश त्रिपाठी की हत्या करने।



Leave a comment