Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नयी शिक्षा नीति-2020 के पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तक का हुआ प्रकाशन : सुल्तानपुर


सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जनपद की कादीपुर तहसील अन्तर्गत स्थित संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेन्द्र कुमार उपाध्याय द्वारा लिखित पुस्तक बुनियादी अनुसंधान पद्धति एवं सांख्यिकी का प्रकाशन ठाकुर पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा किया गया है। नयी शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत मनोविज्ञान विषय पर आधारित पुस्तक में नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुरूप छात्र छात्राओं के लाभार्थ बुनियादी अनुसंधान पद्धति व सांख्यिकी के मुख्य संम्प्रत्यय के रूप में मापन, मूल्यांकन, परीक्षण, शोध परिकल्पना, परिवर्त्य, अभिकल्प, प्रतिदर्श, मुख्य सांख्यिकी संम्प्रत्यय, केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप, विचलन शीलता व सहसम्बन्ध, बुद्धि एवं व्यक्तित्व मापन आदि का समावेश किया गया है।

बुनियादी अनुसंधान पद्धति एवं सांख्यिकी पुस्तक का प्रकाशन राजकीय पीजी कॉलेज कुर्सड़ा, हाथरस की मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णा कुमारी एवं डॉ अंकित राणा, सहारनपुर के संयुक्त नाम के साथ ठाकुर पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा किया गया है। 

डॉ जितेन्द्र कुमार उपाध्याय द्वारा इसके पूर्व वर्ष 2010 में स्नातक परास्नातक स्तर मनोविज्ञान एवं गृहविज्ञान विषय पर आधारित " विकासात्मक मनोविज्ञान" का प्रथम संस्करण एवं वर्ष 2013 में द्वितीय संस्करण का प्रकाशन डॉ आर पी सिंह, मनोविज्ञान विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी के संयुक्त नाम के साथ मोतीलाल बनारसी दास पब्लिकेशन पटना बिहार एवं वर्ष 2014 में अंकित पब्लिकेशन वाराणसी उत्तर प्रदेश से मनोविज्ञान एवं बीपीएड एमपीएड पाठ्यक्रम पर आधारित  पुस्तक "दैहिक मनोविज्ञान" का प्रकाशन करवाया जा चुका है। तथा वर्ष-2022 में डॉ उपाध्याय का अमरीका के शिकागो से प्रकाशित शोध पत्रिका में शोध-पत्र प्रकाशित हो चुका है।

नयी शिक्षा नीति पर आधारित पुस्तक "बुनियादी अनुसंधान पद्धति एवं सांख्यिकी" के प्रकाशन पर अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के कार्यपरिषद विद्या परिषद एवं कोर्ट सभा सदस्य डॉ इन्दुशेखर उपाध्याय, कार्य परिषद सदस्य व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर डॉ शैलेन्द्र पाण्डेय, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष व पूर्व प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार त्रिपाठी, बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर अम्बेडकरनगर, अध्यक्ष प्रबंध समिति संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी, प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी, प्राचार्य प्रोफेसर आर एन सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ जितेन्द्र कुमार तिवारी, चीफ प्राक्टर डॉ मदन मोहन सिंह, डॉ समीर कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र तिवारी अम्बेडकरनगर, श्यामचन्द़ श्रीवास्तव महामंत्री उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) डॉ सुरेन्द्र प्रताप तिवारी, योगेन्द्र तिवारी डॉ राजकुमार सिंह डॉ अंजू सिंह एवं डॉ राजित राम यादव,  धनश्याम गौतम आदि के द्वारा हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की गयी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh