Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली : कादीपुर

कादीपुर ।बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली ।विकास खण्ड करौंदी कला में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय रैली का शुभारंभ  उच्च प्राथमिक विद्यालय  हिन्दुआबाद में किया गया। उपस्थित बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति में बीईओ अजय सिंह ने रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चों ने शिक्षा सम्बन्धी स्लोगन लेकर स्कूल चलो अभियान के नारे लगाते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया। रैली की समाप्ति पर विद्यालय मेँ कार्यक्रम के दौरान बीईओ ने अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों को एमडीएम, निशुल्क पुस्तकें, विद्यालय में खेलने की सुविधा के साथ-साथ  विद्यालय में मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में बताया। विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान बीईओ ने अध्यापकों को छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालय में नामकरण हेतु विशेष जोर देने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एबीआरसी अशोक पांडे ने कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राओं का यह अधिकार है कि उन्हें शिक्षा से वंचित न किया जाए। उन्होंने कहा कि  हम सबका यह उत्तरदायित्व है कि हम सभी समाज व राष्ट्र की उन्नति के लिए प्रत्येक परिवार से संपर्क कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम को विनोद पाँडे, राम शब्द पाठक, प्रदीप नारायण झा, विनय सिंह, संजय सिंह, सुरेंद्र मिश्र आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक गीत के माध्यम से शिक्षा पर प्रकाश डाला। अभिभावकों व अतिथियों का विजय उपाध्याय ने आभार व्यक्त करते हुए गुणवत्ता परक शिक्षा पर जोर देने की बात कही। इस मौके पर आशुतोष उपाध्याय, विवेक नारायण झा, विवेक उपाध्याय, मोहित तिवारी, आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh