Politics News / राजनीतिक समाचार

उत्तरप्रदेश : बीजेपी ने विधानसभा चुनाव-2022 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, बीजेपी ने दूसरी सूची में 85 टिकट जारी किए

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 85 नामों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें से पार्टी ने 7 सिटिंग विधायकों का टिकट कटा है। हालांकि पार्टी ने 67 विधायकों पर फिर भरोसा जताया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की । दूसरी लिस्ट में 85 नामों की घोषणा की गई है। बीजेपी ने पहली सूची में 107 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। इसके बाद अलग से दो और सीटों मथुरा जिले की बहेड़ी और भोजीपुरा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। दूसरी लिस्ट में हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं अदिति सिंह का नाम भी है। अदिति सिंह रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी, कन्नौज सदर से पूर्व पुलिस अफसर असीम अरूण को टिकट मिला। असीम अरुण कानपुर के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश काडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने हाल में कानपुर के पुलिस आयुक्त पद पर रहते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली थी। इसके बाद 16 जनवरी को अरुण बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी की जारी दूसरी लिस्ट में 7 सिटिंग विधायकों का टिकट कटा है। जारी की गई लिस्ट में 85 टिकटों में 15 महिलाओं के नाम पर मुहर लगी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh