Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पत्रकार ने उठायी आवाज़ तो लगा दिया गुण्डा एक्ट, गुण्डा एक्ट लगाए जाने से पत्रकारों में आक्रोश

जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के ऊपर की गई गुंडा एक्ट की कार्यवाही से आक्रोशित पत्रकारों ने एसपी सिटी जौनपुर से मिलकर घटना से अवगत कराते हुए आक्रोश जताया। उनसे कहा कि आशुतोष श्रीवास्तव शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित हो रहे गो तस्करी के खिलाफ लगातार न सिर्फ खबर छाप रहे थे बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों को बल देते रहे । घटित हो रही तस्करी की घटना को ट्विटर के माध्यम से पुलिस के आला अधिकारियों को भी अवगत कराते रहें।
अवैध व्यापार में बराबर की हिस्सेदारी निभा रहे क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे पत्रकार की हरकतें नागवार लगी जिसे सबक सिखाने हेतु पुलिस ने पलटवार करते हुए गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दिया। पुलिस के द्वारा पत्रकार के खिलाफ की गई अविधिक कार्यवाही से आक्रोशित पत्रकारों ने एसपी सिटी डॉ संजय कुमार से मिलकर घटना से अवगत कराया ।
इस अवसर पर राजकुमार सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार यादव,शशि राज सिन्हा, अजीत सिंह टप्पू, संजय चौरसिया, महर्षि सेठ ,विकास कुमार सोनी, वीरेंद्र पांडे अजीत बादल विद्यार्थी राय इत्यादि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh