24 और 25 जनवरी को 15 से 18 वर्ष के छात्रों का होगा वैक्सीनेशन
करंजाकला जौनपुर।सहकारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेहरावां जौनपुर 24 और 25 जनवरी को 15 से 18 वर्ष के छात्रों का वैक्सीनेशन किया जायेगा, सहकारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेहरांवा के प्राचार्य डॉ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सीडियो द्वारा बृहस्पतिवार आयोजित एक बैठक में यह निर्देश दिया गया था कि 25 जनवरी तक अनिवार्य रूप से सभी छात्रों का टीकाकरण होना है, तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भी यह स्पष्ट रूप से कहा गया है की परीक्षा के समय उचित टीकाकरण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा, अन्यथा शासन द्वारा लगाए गए दंड की जिम्मेदारी पूर्णता संबंधित छात्र की होगी, अतः कॉलेज के समस्त छात्र व छात्राएं कोविड-19 टीकाकरण की फोटोप्रति या तो कॉलेज कार्यालय में अपने नाम,पिता का नाम,कॉलेज आईडी कार्ड नंबर सहित जमा कर दें या कॉलेज के व्हाट्सएप गूगल फॉर्म के माध्यम से भेजे गए फॉर्म को पूरा समेट कर दें जिन छात्र हुआ छात्राओं प्रमुखता 15 से 18 वर्ष एवं उनसे बड़े का कि टीकाकरण नहीं हुआ है वह अनिवार्य रूप से दिनांक 24 और 25 जनवरी को आयोजित टीकाकरण कैंप में आकर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करवा लें अन्यथा शासन के द्वारा लगाए गए दंड की जिम्मेदारी पूर्णता संबंधित छात्र की होगी।
Leave a comment