Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भाई के डांटने पर नाराज होकर घर छोड़ने वाले बच्चे को सिधारी पुलिस ने उसके परिजनों से मिलावाया

आजमगढ : थाना सिधारी : भाई के डांटने पर नाराज होकर घर छोड़ने वाले बच्चे को सिधारी पुलिस ने उसके परिजनों से मिलावाया बतादेंकि आज दिनांक 20 /01/2022 को चौकी प्रभारी मूसेपुर कमलनयन दुबे को रेलवे स्टेशन के पास एक 13 वर्षीय बालक भटकता हुआ मिला। शंका होने पर चौकी प्रभारी के द्वारा लड़के को बुलाकर उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम नैंनसू श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव निवासी बियामदपुर थाना जैतपुर जनपद अंबेडकरनगर बताया। जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा पूछने पर नैनसु ने बताया कि मैं कक्षा 7 में पढ़ता हूं। मेरे मामा के लड़के अनूप भैया मुझे पढ़ने को लेकर हमेशा डांटते मारते रहते हैं। इसी बात पर नाराज होकर मैं अपने घर से कमाने के लिए निकल गया। जिस पर सिधारी पुलिस द्वारा उक्त बालक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया परिजन अपने बच्चे को पाकर खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे थे। बालक के परिजनों ने सिधारी पुलिस का धन्यवाद दिया और कहा कि पुलिस की सक्रियता के कारण हमारा बच्चा किसी गलत हाथों में नहीं पड़ा और हमारा बच्चा हमें सकुशल वापस मिल गया। हम आप लोगों का सदैव आभारी रहेंगे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh