Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिना अनुमति के क्रिकेट टूनामेंट कराने की सूचना पर पुलिस ने अलग अलग जगहों पर किया गिरफ्तारी, सख्त कार्यवाही


आजमगढ : थाना बरदह व फूलपुरकोविड-19 महामारी के दिये गये दिशा-निर्देश/नियमों का उल्लंघन करने पर थाना बरदह व फूलपुर में 10 व्यक्तियों के विरूद्ध महामारी एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही बतादेंकि विपिन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा गस्त के दौरान ग्राम उसरगवां में अण्डर आर्म क्रिकेट टूर्नामेन्ट बिना अनुमति के आयोजन कर व कोविड महामारी के आदेश/निर्देश के नियमों का उल्लंघन करने पर 1.शेक सिंह पुत्र रणधीर सिंह, 2 लाला पुत्र अलीहसन, 3. आफताब पुत्र मुनव्वर अली, 4. विशाल तिवारी पुत्र महेश, 5. अनिल सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह सा0 उसरगवां थाना बरदह आजमगढ़ 6. कृष्णा गुप्ता पुत्र रामबचन गुप्ता सा0 दुबरा थाना बरदह आजमगढ़ व अन्य लोगों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 20/22 धारा 188/269 भादवि व 03 महामारी एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।वही फूलपुर पुलिस उ0नि0 कमलेश यादव मय हमराह थाना फूलपुर द्वारा गस्त के दौरान ग्राम चमांवा में क्रिकेट टूर्नामेन्ट बिना अनुमति के आयोजन कर व कोविड महामारी के आदेश/निर्देश के नियमों का उल्लंघन करने पर 1. महताब आलम पुत्र तोकीर 2. मो0 उमर पुत्र तौफीक 3. मो0 इब्राहिम पुत्र हारून 4. मो0 हाफिज पुत्र इस्तियाख निवासीगण चमांवा थाना फुलपुर जनपद आजमगढ़ व 01 अज्ञात के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 32/22 धारा 188,269,271 भादवि व 03 महामारी एक्ट व 51,53 आपदा प्रबंधन अधि0 पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। तथा अभियुक्त मो0 उमर पुत्र तौफीक व मो0 इब्राहिम पुत्र हारून को गिरफ्तार कर धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।
तथा सम्बन्धित को हिदायत की गयी कि बिना अनुमति किसी प्रकार आयोजन न किया जाये तथा कोविड 19 के नियमों का अक्षरशः पालन किया जाये उक्त के उपरान्त यदि किसी के द्वारा जनपद में कोविड 19 के नियमों का पालन न करने पर इसी प्रकार कार्यवाही की जायेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh