Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव द्वारा मोहल्ला दोमानपुरा फौजी गेट मदनपुरा नई बस्ती का स्थलीय निरीक्षण

मऊ, 14 जनवरी,2022 : नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0 शासन मुकेश कुमार मेश्राम द्वारा मोहल्ला दोमानपुरा फौजी गेट मदनपुरा नई बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया गया निरीक्षण में स्थानीय लोगों से वार्ता की गई स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि अभी हमारे मोहल्ले में टीकाकरण का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है अलग से कोई टीम बनाकर वैक्सीन लगवाया जाए तो हम लोगों के लिए सुविधा होगी जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक टीम गठित करें और सभी वार्डों का निरीक्षण कर अवगत कराएं एवं उसकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी को दी जाए मुख्य विकास अधिकारी उस का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण करने के उपरांत अंकित किया जाएगा कि कितने लोग वैक्सीन लगाने हेतु अवशेष हैं जितने लोग भी अवशेष रहेंगे उनका पुनः टीम जाकर के उनका वैक्सीनेशन कराएगी।
नोडल अधिकारी द्वारा विकासखंड रानीपुर के ग्राम सभा बड़ागांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया निरीक्षण में स्थानीय लोगों से वार्ता की गई स्थानीय लोगों ने द्वारा बताया गया कि हमारे ग्राम सभा में वैक्सीन लग चुकी है कुछ महिलाएं ही होंगी जिनका वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हुआ है जल्द ही करा लिया जाएगा।
नोडल अधिकारी द्वारा विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम सभा खैराबाद का स्थलीय निरीक्षण किया गया निरीक्षण में स्थानीय लोगों से वार्ता की गई स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि अभी बहुत ही कम वैक्सीन लगाई गई है जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक अलग सी टीम गठित कर इसकी जांच करा ली जाए कि कितने लोग के वैक्सीन के लिए अवशेष हैं उनकी एक लिस्ट तैयार कर जल्द से जल्द वैक्सीन लगा दी जाए स्थानीय लोगों से वार्ता करने के उपरांत उन लोगों को अवगत कराया गया कि अगर आपको कोई समस्या हो तो अपनी समस्या जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को उनके मोबाइल पर फोन करके समस्या का समाधान करा सकते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh