Latest News / ताज़ातरीन खबरें

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मिली लाश मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

खुटहन जौनपुर 14 जनवरी : खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में शुक्रवार की भोर में एक विवाहिता का उसके बेडरूम में पंखे की हुक से साड़ी के फंदे के सहारे फांसी पर झूलती लाश पाये जाने से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर तमाम ग्रामीण जमा हो गए। लेकिन कमरे के भीतर किसी ने भी प्रवेश नहीं किया। घटनास्थल पहुँची पुलिस व तहसीलदार बदलापु मृदुला दूबे की मौजूदगी में कमरे के दरवाजे का पल्ला तोड़ शव फंदे से नीचे उतारा गया। मृतक विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सास, ससुर, पति और देवर के खिलाफ दहेज व हत्या का मुकदमा दर्ज कर ससुर को हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि उक्त गांव निवासी लालचंद यादव के पुत्र विकास का विवाह बीते मई माह में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरिवसपुर छुंछा गांव निवासी श्यामबली यादव की पुत्री लक्ष्मी देवी से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज के एक लाख रूपये व चार पहिया वाहन की मांग की जाती रही। जिसको लेकर लक्ष्मी का उत्पीड़न किया जाता रहा है। आरोप है कि गुरूवार की रात उसे मारपीट कर फांसी पर लटका दिया गया। आरोप के आधार पर पुलिस ने सास हीरावती देवी, ससुर लालचंद यादव, पति विकास और देवर कल्लू के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लालचंद को हिरासत में ले लिया है। वही लालचंद ने भी बहू के बदचलन होने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है कि वह फोन पर पराए मर्दों से हमेशा बात करती थी। डाट फटकार लगाने पर ऐसा कृत्य कर लिया। आरोप है कि तीन दिनों पूर्व हमारे वयोबृद्ध पिता राम प्रताप यादव की तबियत अचानक खराब हो गयी। वह खुद, विकास और कल्लू उन्हें जिले के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करा कर उनकी देखरेख में लगे हुए थे। घर पर उसकी सास ही अकेले थी। उसने कमरा भीतर से बंद कर फांसी लगा लिया। इस पूरे मामले में हमारे पूरे परिवार को फर्जी ढंग से फंसाया जा रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh