Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

भविष्य में फूलपुर पवई विधानसभा में बनेगा स्टेडियम : फूलपुर विधायक

भविष्य में फूलपुर विधानसभा में बनेगा स्टेडियम: विधायक अरुणकान्त

अंबारी(आजमगढ़): फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित जनता इंटर कालेज में राष्ट्रीय युवा नेतृत्व कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय संसद का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान युवा संसद में युवाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक फूलपुर-पवई अरुण कांत यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि आज युवा खेलों के माध्यम से सरकारी नौकरी भी हासिल कर रहे हैं। मेरा प्रयास था कि अपने विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम बनवाने की थी। लेकिन इसमें सफल नहीं हो सका था। भविष्य में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्र में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। युवा देश और समाज का आधार स्तंभ होता है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार से बताया। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। युवाओं के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य मकसुदिया प्रमोद यादव, सौरभ यादव, माधवेश यादव, अजय यादव, गगन यादव(पहलवान), विकास यादव, जयहिंद यादव, दुर्गा यादव, रवि प्रकाश यादव, रामसकल यादव, अंगद मौर्य, संजय पटेल, रफीउद्दीन, परशुराम यादव, अरुण कुमार पांडेय, शेषनाथ यादव, नरेंद्र कुमार आदि रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह एवं संचालन शारदेन्दु किसलय तथा प्रदीप यादव ने किया। अंत में जिला कल्याण अधिकारी संजीव सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh