Education world / शिक्षा जगत

मध्यप्रदेश सरकार ने अच्छी सैलरी वाली नौकरियो का खोला पिटारा कम्प्यूटर के जानकार जल्दी करे....

सरकारी नौकरी करने के लिए एक सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड एमपीएसईडीसी ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। कम्प्यूटर के डिग्रीधारी जानकार लोग आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 1 दिसम्बर से अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रह है। आवेदक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग 18 पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजर, टेक लीड पीएचपी, सीनियर डेवेलपर (माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज), टेस्टिंग इंजीनियर, सर्वर ऐडमिनिस्ट्रेटर, डीबीए एमबाईएसक्यूएल, डेटाबेस डेवेलपर एसक्यूएल, डेटाबेस डेवेलपर एमबाईएसक्यूएल, जीआइएस डीबीए, मोबाइल डेवेलपर, पाइथॉन डेवेलपर तथा जावा डेवेलपर
इन पदों के लिए भर्ती
इन सभी पदो के लिए सालाना पैकेल पर सैलरी निधारित की गई है। जिसमें पद के अनुसार सैलरी निश्चित की गई है। साथ ही बताया गया है कि यह सभी पदों की भर्ती संविदा आधार पर की जा रही है। जिसके लिए समया अविधि 2 वर्ष निश्चित की गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh