Latest News / ताज़ातरीन खबरें

'स्वच्छता पखवाड़ा' के समापन पर पोस्टमास्टर जनरल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

वाराणसी : भारत सरकार के 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत डाक विभाग द्वारा 16 से 30 नवंबर तक 'स्वच्छता पखवाड़ा' मनाया गया। इसके तहत लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए गए। क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित समापन कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कारों में शामिल है, ऐसे में हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अपने परिसर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ लोगों को भी इस हेतु जागरूक करें। पोस्टमैन डाक बाँटने के साथ-साथ 'स्वच्छता दूत' के रूप में लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। श्री यादव ने सफाईकर्मियों की भूमिका की सराहना करते हुए विभिन्न डाकघरों के 13 सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों में महेंद्र प्रसाद, राजू प्रसाद, मुन्ना लाल, किरन देवी, राकेश कुमार, दीपक कुमार, संकठा प्रसाद, नन्हकू यादव, प्रहलाद प्रसाद, योगेंद्र कुमार शर्मा, जीवन लाल, आशु, राहुल शामिल रहे।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 'स्वच्छता पखवाड़ा' के दौरान स्वच्छता शपथ समारोह, स्वच्छता मार्च, डाकघरों और कॉलोनियों में सफाई अभियान और पौधारोपण, लेटर बॉक्स पेंटिंग, जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान, स्वच्छता और आजादी का अमृत महोत्सव पर वेबिनार, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का स्वच्छता को लेकर दृष्टिकोण पर परिचर्चा, कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता एवं मास्क, सेनिटाइजर, साबुन इत्यादि का वितरण, स्वच्छता पर निबंध,क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता जैसे तमाम कार्यक्रम आयोजित किये गए। वहीं स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल और अन्य पत्रों पर स्वच्छता पर आधारित विभिन्न स्लोगन की मुहर लगाकर गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया ताकि जिनके हाथों में लिफाफा, पैकेट या पार्सल मिले वे स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें।

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, सीनियर पोस्टमास्टर चंद्रशेखर सिंह बरुआ, सहायक निदेशक राम मिलन, कृष्ण चंद्र, लेखाधिकारी महेंद्र प्रताप वर्मा, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, डाक निरीक्षक श्रीकान्त पाल, वीएन द्विवेदी, सहायक लेखाधिकारी संतोषी कुमारी राय, राजेन्द्र प्रसाद यादव, अभिलाषा राजन, श्रीप्रकाश गुप्ता, सहित तमाम अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh