Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप :सुईथाकला


खुटहन  सरपतहां- थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव में नहर के किनारे कल सुबह करीब 6:30 बजे अधेड़ का शव मिलने से उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के लोगों ने नहर के किनारे शव को पड़ा हुआ देखा। मृतक राम आधार मौर्य की पत्नी शांति देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति को लालापुर गांव के झिन्नू यादव 23 नवंबर की शाम को अपने घर खाना बनाने के लिए लेकर गए किंतु पूरी रात बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटे। मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक के मुंह तथा नाक से खून निकला था और दाहिने पैर के 3 अंगुलियों के नाखून उखड़ गए थे इसके पीछे परिजनों ने घसीट कर हत्या करने की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जबरदस्ती सबको पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोप है कि पुलिस द्वारा दुर्घटना की बात का दबाव बनाते हुए जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाए गए। परिजनों का कहना है कि दुर्घटना से मौत नहीं हुई है बल्कि हत्या की गई है। परिवार के सदस्यों के अनुसार गले को गमछे से कसकर मारा गया है और गले पर कसकर मारे जाने का निशान भी मौजूद था किंतु सच्चाई क्या है इसका पता पोस्टमार्टम होने के बाद चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर सच्चाई का पता चल पाएगा। परिवारी जनों ने गांव के अखिलेश मौर्य पर घूसखोरी और पुलिस से मिलीभगत का आरोप लगाया है ।परिजनों के आरोप के बारे में प्रभारी निरीक्षक से जानकारी की गई तो प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह ने बताया कि पंचनामा करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर सच्चाई का खुलासा होगा। पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती पुलिस द्वारा नहीं की गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh