Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाश गिरफ्तार : फरिहा

फरिहा/मुहम्मदपुर , आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा मंगलवार को सूचना मिली कि मनीष राय हत्याकांड में जेल से छूटे अमौडा गांव के निवासी पंकज मिश्र हाईवे पुल के पास कुछ अपराधियों के साथ मिलकर मृतक मनीष राय के पिता सुरेंद्र नाथ राय व भाई अमरीश राय की गोली मारकर हत्या करने की साजिश रच रहे हैं, इस सूचना पर गंभीरपुर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके पंकज मिश्र को समय 18.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा एक व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार पंकज मिश्र ने बताया कि हमारे साथ गांव के मनीष राय जिनकी दिनांक- 19.01.2021 को गोली मारकर हुई हत्या (मु0अ0सं0- 10/21 धारा 147/148/149/506/352/302/34/120-बी भादवि व दंडविधि अधिनियम 7 थाना गंभीरपुर बनाम कृष्णा राय आदि में जौनपुर जेल में बंद दीपक राय से मिलने अखंड प्रताप राय उर्फ छवि राय के साथ गया था तथा उपरोक्त मुकदमे के वादी सुरेंद्र नाथ राय (वादी) व उनके लड़के अमरीश राय (गवाह) की हत्या की प्लानिंग बना ली थी तथा अपने गांव के अनुज राय उर्फ गोलू पुत्र महेंद्र राय, अखंड प्रताप राय उर्फ छवि राय पुत्र गुरु प्रसाद राय गोली मारने के लिए शार्प शूटर योगेश सिंह उर्फ गोलू पुत्र शरद कुमार सिंह निवासी बहेड़ा थाना केराकत जिला जौनपुर के साथ योजना बना रहें थे कि पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।
आज सुबह 04 बजे प्रभारी निरीक्षक गम्भीपुर व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त पंकज मिश्र से पूछताछ के आधार पर उपरोक्त अपराधियों की तलाशी के दौरान बहादुरपुर मोड़, नहर पुलिस के पास प्रातः समय- 04.10 बजें मोटरसाईकिल सवार को रोकने का इशारा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगें, जिसमें पीछे बैठा एक बदमाश की पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान योगेश सिंह उर्फ गोलू पुत्र शरद कुमार सिंह निवासी बहेड़ा थाना केराकत जिला जौनपुर के रूप में की गयी। गिरफ्तार बदमाश के पास से 01 अदद तमंचा .315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस व 01 अदद मोबाईल बरामद किया गया। जिसको सदर अस्पताल आजमगढ़ में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 250/21 धारा 307/504 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त योगेश सिंह उर्फ गोलू पुत्र शरद कुमार सिंह आदि 02 नफर पंजीकृत किया गया है। अन्य अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि मोटरसाईकिल चलाने वाला अखंड प्रताप राय उर्फ छवि राय पुत्र गुरु प्रसाद राय है, हमलोग मृतक मनीष राय के पिता सुरेंद्र नाथ राय व उनके लड़के अमरीश राय की हत्या करने वाले थे, जो मनीष राय हत्याकाण्ड में वादी व गवाह है। वादी मुकदमा व गवाह मुकदमा की हत्या की करने की प्लानिंग गयी थी, इस पूरी साजिश में कुल 05 लोगों का नाम प्रकाश में आये है जिनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें एक शूटर तथा दुसरा साजिश में शामिल था। अभियुक्त दीपक राय उर्फ जेल में है। बाकी दो लोग फरार है। इनकी भी पुलिस के द्वारा तलाशी की जा रही है। इस घटना में और जितने लोग भी शामिल है, उनका भी पता लगाया जा रहा है। विस्तार में पूछताछ की जा रही है। पूरी घटना के सम्बन्ध में थाना गम्भीरपुर पर अभियोग पंजीकृत है। एसओजी टीम और उनके साथ-साथ गम्भीरपुर पुलिस जिनके द्वारा सक्रियता दिखाते हुए इस घटना को होने से पहले ही अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार रूपये की धनराशि से सम्मानित किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh