Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बाल्मीकी जयंती के अवसर पर छात्राओं द्वारा थाल सजाओ प्रतियोगिता

दीदारगंज-आजमगढ़ : दीदारगंज क्षेत्र के ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश में महर्षि बाल्मीकी जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई कार्य क्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल द्वारा मां सरस्वती जी व महर्षि बाल्मीकी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल ने महर्षि बाल्मीकी के जीवन पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने उज्जैन में चौबीस हजार श्लोकों से रामायण जैसे महाकाव्य की रचना की तथा इन्हें संस्कृति का आदि कवि त्रिकालदर्शी ब्रह्मर्षि गुरूदेव आदि नामों से जाना जाता है इस अवसर पर थाल सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया थाल सजाओ प्रति योगिता के संयोजक प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाल सजावट की परम्परा सदियों से चली आ रही है इसी के प्रति छात्राओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
छात्र छात्राओं द्वारा थालियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था प्रतियोगिता में साक्षी गुप्ता प्रथम,आकांक्षा मोदनवाल द्वितीय तथा अंजली गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया निर्णायक मंडल में अनिता मिश्रा,प्रतिभा सिंह,मनीषा मिश्रा,सुधा सिंह आदि रहीं प्रति योगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अमित सिंह मनीष दूबे आदि लोग उपस्थित थे सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण कांत मिश्र ने शुभकामनाएं दी.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh