Latest News / ताज़ातरीन खबरें

टीटीई अंकल! मेरे पापा कभी मास्क नहीं लगाते हैं,प्लीज, ....

गोरखपुर। टीटीई अंकल! मेरे पापा कभी मास्क नहीं लगाते हैं। प्लीज, आज आप पापा का बिना मास्क में चालान कर दो, फिर वह कभी लापरवाही नहीं करेंगे। यह गुजारिश सोमवार को गोरखपुर जंक्शन पर 13 साल की अंशिका ने की थी। वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आई थी। छोटी सी अंशिका के बड़ा संदेश देने वाली बात पर बिना देरी किए टीटीई ने उसके पिता का 200 रुपये का चालान काट दिया। जंक्शन पर पिता का चालान कराने वाली बेटी को न सिर्फ रेलवे स्टाफ ने बल्कि आसपास मौजूद यात्रियों ने भी शाबाशी दी।
चालान करने वाली टीम को लीड कर रहे डीसीआई डीके श्रीवास्तव, विशाल और नितिन श्रीवास्तव ने जब अंशिका से शिकायत की वजह पूछी तो उसने बताया कि पापा को दो बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद भी वह बचाव को लेकर गंभीर नहीं है। हम लोग जब दिल्ली जाने के लिए घर से निकल रहे थे तो मैंने और मम्मी ने घर से ही मास्क लगा लिया लेकिन पापा ने कहने के बाद भी नहीं माने। स्टेशन पर मास्क को लेकर जांच होते देखकर मैंने सोचा क्यों न पापा का एक बार चालान कराया जाए। हो सकता है फाइन भरने के बाद पापा मास्क लगाना शुरू कर दें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh