Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विधुत आपूर्ति को लेकर भारत रक्षा दल ने दिया ज्ञापन

आज़मगढ़ 13 अक्टूबर आजमगढ़, जलभराव से पीड़ित मुहल्ले में विद्युत आपूर्ति को लेकर आज भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर मांग किया कि नगर क्षेत्र के आसपास के गांव मोहल्ले जहां महीनों से बिजली नहीं आ रही है बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कराई जाए ताकि लोगों कुछ राहत मिल सके। ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि 16 सितंबर की हुई बारिश से कुछ मोहल्ले जलभराव से पीड़ित हैं , खास तौर से कोलबजबहादुर ,कोल पांडेय के लोग काफी परेशान हैं, एक तो जल भराव ऊपर से विद्युत का ना होना कोढ़ में खाज का काम कर रहा है, लोगों को पीने के पानी की बड़ी समस्या हो रही है, जीवन यापन कठिन हो गया है जिन लोगों के पास दूसरा कोई ठिकाना था वह तो चले गए लेकिन जिनका एकमात्र ही बसेरा है वह तो परेशान है यह भी भारत के नागरिक हैं और विद्युत उपभोक्ता हैं इन्हें भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था करके विद्युत आपूर्ति किया जाए। मांग पत्र को लेते हुए अभियंता ने कहा कि जहां पर विद्युत के खंभे हैं वहां कोशिश होगी की आपूर्ति बहाल हो सके जहां पर अंडरग्राउंड केबल है वहां आपूर्ति होने से जानमाल का खतरा हो सकता है, जहां-जहां भी सुरक्षित होगा हम विद्युत आपूर्ति करवाएंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से धर्मवीर शर्मा,आशीष कुमार, , रवि प्रकाश, दिनेश राय, डॉ राजीव पांडेय आदि शामिल रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh