Latest News / ताज़ातरीन खबरें
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत,आइये देखते है कि....
पलिया माफ़ी : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खान जहाँ पुर छोटका पूरा के जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जीतू पुत्र रामबचन यादव जो खानजहाँपुर डीह बाबा के पास अपनी भैंस की चरवाही कर रहे थे अचानक बारिश होने लगी और आकाशीय विजली गिरी। बिजली सीधा जितेंद्र यादव पर अटैक कर दी और जितेंद्र यादव घायल हो गए जिनको आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा शाहगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जोकि रोज की भाँति अपने भैंसों को चरा रहे थे वह अपने भाइयों में छोटे थे इनकी उम्र लगभग 32 वर्ष थी इनके पास दो बच्चे हैं बड़ा बच्चा लगभग 12 साल का छोटा बच्चा 7 वर्ष का है
घटना से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
Leave a comment