Education world / शिक्षा जगत

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में हिंदी सप्ताह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हिंदी को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने का लिया संकल्प

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हिंदी सप्ताह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हिंदी को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने का लिया संकल्प,हिंदी को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने का लिया संकल्प
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में हिंदी सप्ताह कार्यक्रम आयोजित
कुलाधिपति के निर्देशन में नए कीर्तिमान छूं रहा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय: प्रो. रावत
देहरादून श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हिंदी सप्ताह के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलपति सहित समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया तथा हिंदी को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने का संकल्प लिया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने प्रेषित अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए हमें इसे पूरा सम्मान देना होगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के साथ-साथ हमें नई पीढ़ी को हिंदी से भी जोड़ना जरूरी है ताकि हम अपनी जड़ों से जुड़ें रहें।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि आज हमें हिंदी दिवस मनाने की आवश्यकता पड़ रही है यह चिंता का विषय है। उनका कहना था कि आज हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा तो मिल गया लेकिन आज भी यह राजकाज की भाषा नहीं बन पाई है। उन्होंने आशा जताई कि नवीन शिक्षा नीति में हिंदी और स्थानीय भाषा को उचित सम्मान मिल सकेगा।
इस कार्यक्रम में गुरु राम राय विश्वविद्यालय के योग विभाग के बच्चों ने योग की प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया इस मौके पर सरस्वती कला , अनिल थपपियाल , सुरेंद्र रयाल , सविता पाटिल , कंचन जोशी, विजेंदर इत्यादि मौजूद रहें।सूूत्र उत्तम अग्रहरी


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh