Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिजली विभाग में शाम छह से रात दस बजे तक उपकेंद्र में जेई और फील्ड में रहेंगे एसडीओ और एक्सईएन - लखनऊ

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में भीषण गर्मी में हो रही लगातार बिजली कटौती को लेकर शासन ने नया फरमान जारी किया है जारी किए गए निर्देश के मुताबिक पीक ऑवर (शाम छह से रात 10 बजे तक) में सभी जेई अपने-अपने उपकेंद्र पर तैनात रहेंगे वहीं एसडीओ और अधिशासी अभियंता इस दौरान फील्ड में रहेंगे।

लोकल फाल्ट और फीडर ट्रिपिंग के कारण लगातार हो रही घण्टों कटौती को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार रात 8:30-बजे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक को दिया है आदेश मिलने के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण ने देर रात इसे लागू करवाया। निर्देश के सम्बंध में पीपी सिंह (निदेशक तकनीक) ने बताया कि जनता लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ट्वीट करके बिजली संकट दूर करने के लिए गुहार लगा रही थी जिसे देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है बनारस और आसपास के क्षेत्रों में दिन ढलते ही लोड बढ़ जाता है इस कारण लोकल फाल्ट आने शुरू हो जाते हैं जिसे ठीक करने में संविदाकर्मियों को घण्टों समय लग जाता है जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है आमजन को बिजली संकट से छुटकारा दिलाने के लिए इस तरह की योजना बनाई गई है जिसके अनुसार लोकल फाल्ट तुरंत ठीक कराना होगा और बड़े फाल्ट को ठीक करने के लिए अधिकतम 24-घण्टे मिलेंगे जिसकी निगरानी मुख्यालय से की जाएगी यदि इसमें कोई अधिकारी किसी तरह की लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी योजना के पीछे तर्क है कि यदि जेई उपकेंद्र में और एसडीओ फील्ड में रहेंगे तो संविदा लाइनमैन मनमानी नहीं करेंगे फाल्ट आने पर उसे जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास भी किया जाएगा नए निर्देश के मुताबिक पीक ऑवर के दौरान आए फाल्ट और बिजली कटौती का समय, कटौती के दौरान क्या-क्या कार्यवाही हुई इन सभी तथ्यों का विवरण सभी जेई अपने एसडीओ को और सभी एसडीओ अपने अधिशासी अभियंता को देंगे फिर अधिशासी अभियंता इसे निर्धारित प्रारूप के अनुसार भरकर अपने अधीक्षण अभियंता को देंगे जिसे वह प्रबंध निदेशक को भेजेंगे यह प्रारूप प्रतिदिन भरना है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh