Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लालपुर पुलिस चौकी में एक अधिवक्ता के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया

वाराणसी। वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की लालपुर पुलिस चौकी में एक अधिवक्ता के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वरुणा जोन ने लालपुर चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही, मामले की जांच एसीपी सारनाथ को सौंपी गई है।
लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के सोयेपुर निवासी अधिवक्ता अरविंद वर्मा ने बताया कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर वह लालपुर पुलिस चौकी गए थे। आरोप है कि चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह ने विपक्षियों के दबाव में आकर उनके साथ गाली-गलौज की और आपत्ति जताने पर उनकी पिटाई कर चौकी से भगा दिया।
सेंट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीपक राय कान्हा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि अधिवक्ता के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्होंने दोषी दरोगा के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की है।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने कहा, "थाने या चौकी पर आने वाले किसी भी फरियादी के साथ पुलिसकर्मियों का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसीपी सारनाथ को जांच सौंपी गई है, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।"


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh