दीदी के ताने से परेशान महिला ने घर से भागकर अपना गला ब्लेड से रेता, रेफर
यूपी के सुल्तानपुर के अखंडनगर क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कल्याणपुर अंडरपास के पास शनिवार रात एक महिला लहूलुहान हालत में पड़ी मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तत्काल सीएचसी अखंडनगर भिजवाया, जहां से उसे गंभीर हालत में अंबेडकरनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
महिला की पहचान क्षेत्र के जफरपुर गांव निवासी अर्चना (35) पत्नी संजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि पारिवारिक तनाव और मानसिक दबाव के चलते उसने ब्लेड से खुद का गला काटने की कोशिश की। उसने कहा कि उसकी दादी उसे लगातार ताने देती थीं कि वह संतान पैदा नहीं कर सकती, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस के मुताबिक महिला ने यह भी बताया कि पति से आज उसकी बात हुई थी, जिन्होंने उसे मुंबई बुलाया था, लेकिन उसने भावुक होकर कहा कि आज मर जाऊंगी मैं।
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि महिला ने फिलहाल अपने बयान में आत्महत्या का प्रयास करने की बात स्वीकार की है। उसका इलाज जारी है। हालत स्थिर होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment