Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नगर पालिका क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सफाई कर्मियों द्वारा रोड के किनारे की जा रही सफाई लोगों में बना कौतूहल

आजमगढ़ जनपद के नगर पालिका बिलरियागंज क्षेत्र के आजमगढ़ से बिलरियागंज वाले मार्ग पर जैगहां बाजार तक नगर पालिका क्षेत्र है विगत दो दिनों से बिलरियागंज ब्लॉक के पूरे सफाई कर्मियों को सफाई के लिए लगाया गया है। रोड पर आने जाने वालों तथा पास पड़ोस के गांव और बाजारों में यह चर्चा का विषय बना है कि आखिर ऐसा क्या अचानक हो गया कि इतने युद्ध स्तर पर पूरे ब्लॉक के सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कराई जा रही है। लोगों का कहना है कि काश इसी तरह से हमेशा सफाई हुआ करती  तो कहीं कोई कूड़ा करकट नजर नहीं आता। कुछ लोगों का कहना है कि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम होने वाला है। जिसके तहत यह सफाई की जा रही है। लेकिन सही तथ्यों का पता नहीं चल सका कि आखिर क्या मामला है। सफाई कर्मियों से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि साहब लोगों का आदेश प्राप्त है सफाई करने के लिए इसलिए हम लोग लगे हुए हैं। हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है कि इस तरह का सफाई अभियान क्यों चलाया जा रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh