Accidental News / दुर्घटना की खबरें

आजमगढ़/भोरमऊ बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की मौके पर मौत

आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भोरमऊ पुलिया के पास शनिवार सुबह करीब आठ बजे बालू लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान खोजापुर गांव निवासी जोगिंदर (35) पुत्र मानकु के रूप में हुई। जोगिंदर पूना में रहकर काम करता था और शनिवार सुबह अपने गांव लौटा था। वह फूलपुर से लाल बालू लदी ट्राली लेकर भोरमऊ जा रहा था। भोरमऊ नहर पुलिया के पास फूलपुर-भोरमऊ मार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे जोगिंदर ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गया।
आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जोगिंदर को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एंबुलेंस के जरिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जोगिंदर तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके चार बेटियों और दो बेटों के साथ पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जहां शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh