Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अहरौला।धड़ल्ले से बिक रहा स्पायरी खाने पीने के समान व मिलावटी मिठाईयां

 
अहरौला आजमगढ़- क्षेत्र में धड़ल्ले से बड़े व थोक के दुकानदारों के द्वारा छोटे छोटे चट्टी चौराहों पर दुकान करने वाले दुकानदारों को बेच रहे स्पायर बिस्कुट व नकली मिठाइया 
। ऐसे दुकानदार बच्चों व कम पढ़े लिखे लोगों को विस्कुट मासाला व अन्य खाने पीने की  समान बेच रहे हैं। जिसे खाकर लोग विमारी के शिकार होते हैं सकरकोला गांव निवासी सुमित उपाध्याय  ने जरूरत वश गांव के चौराहे से पतंजलि का विस्कुट खरीदा गया जिसपर स्पायरी डेट मार्च 25 में खत्म हो गई फिर भी दुकानों से बेचा जा रहा है। इसमें कहीं न कहीं बड़े दुकानदार छोटे दुकानदारों को समान बेच देते हैं सुमित उपाध्याय के द्वारा 1076 पर शिकायत दर्ज कराई गई है।इसी तरह से मिठाईयों की दुकानों पर मिलावटी मिठाईयां बड़े पैमाने पर बेची जा रही है मिठाईयों के सप्लायर दुकानों पर सप्लाई गाड़ीयों से करते है जिसे खाकर कहीं न कहीं लोगों के सेहत से खेला जा रहा है खासकर शादी विवाह के अवसरों पर इसे खपाया जाता है लेकिन फूड विभाग के लोगों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि जाती लोगों की मानें तो फूड विभाग के लोग ऐसे दुकानदारो से सुविधा शुल्क लेकर नमूने पास कर देते हैं क्षेत्र में कभी भी मिठाई व किराना दुकानों से नमूने कलेक्ट नही किये और न ही किए जाते है सूत्रों की मानें तो फूड विभाग दुकानदारों से नमूने की जगह लिफाफा लेकर चले जाते हैं।

@-इस संबंध में क्षेत्रीय फूड इंस्पेक्टर शीत सिंह का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है लगातार नमूने लिए जा रहे हैं अगर स्पायरी सामान बेचते कोई पाया गया तो शख्त कार्रवाई होगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh