Crime News / आपराधिक ख़बरे

बरेली । मकान में बंधक बनाकर बलात्कार की कोशिश भाजयुमो नेता समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की शादी फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। आरोप है कि उसका पति उसे सड़क हादसा दिखा कर उसे मार डालना चाहता था। उसका उसके पति के बीच न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। विगत एक जून को दोपहर में महिला अपनी स्कूटी ठीक कराकर शाम छह बजे लौट रही थी। तभी भुता रोड पर उसका पति, उसके साथ भाजयुमो नेता व दो अज्ञात लोग कार से पहुंचे और उसे कार में डालकर फरीदपुर नगर के एक मकान में ले जाकर बंद कर दिया। यहां भाजयुमो नेता ने तमंचा दिखाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर मकान मालिक पहुंच गई, उन्हें देखकर आरोपी भाग गया। महिला ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी और कहा कि दुष्कर्म करने के बाद मारकर उसका शव गायब कर देगा। महिला ने एसएसपी से आरोपी के खिलाफ गुहार लगाई थी। वहीं, आरोपी नेता का गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ था। महिला की तहरीर पर गुरूवार को फरीदपुर पुलिस ने दो नामजद व दो अन्य अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh