Accidental News / दुर्घटना की खबरें

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत

मैहर : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. चौथा साथी गंभीर रूप से घायल है। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे.हादसा रविवार रात 9 बजे के करीब सरलानगर रोड का है. चारों युवक बाइक पर सवार होकर मैहर से सरलानगर की ओर जा रहे थे.हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.वहीं, घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद सतना रेफर किया गया है.
सिर पर गंभीर चोट के चलते तीनों की मौत हादसे में मरने वाले शैलेंद्र कुशवाहा (25), अमित दहिया (24) और रजनीश कुशवाहा (25) मैहर के ग्राम डांडी के रहने वाले थे.घायल आनंद कुशवाहा (20) धनवाही का रहने वाला है.सभी युवक पढ़ाई करते थे, जबकि परिवार वाले खेती करते हैं.हादसे में तीन युवकों के सिर में गंभीर चोट लगी थी, ज्यादा खून बहने से इनकी मौत हुई।अस्पताल में परिजन का रो-रोकर बुरा हाल मैहर सिविल अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना में घायल आनंद कुशवाहा को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
तीनों शवों को मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है.अस्पताल में मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी है. मौसी के लड़के को लेकर आ रहा था रजनीश कुशवाहा बाहर रहता था.शुक्रवार को मैहर आया था.वह अपनी मौसी के लड़के (घायल) आनंद कुशवाहा को धनवाही से लेकर मैहर की ओर आ रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए
रजनीश कुशवाहा बाहर रहता था.कंस्ट्रक्शन का काम करता था। चार भाई में सबसे छोटा था.इसके पिता नहीं है।
शैलेंद्र कुशवाहा दो भाई में सबसे छोटा है.मैहर में गैराज में काम करता था.पिता घर में आटा की चक्की चलाते हैं.
अमित दहिया भी शैलेंद्र के साथ गैरेज में काम करता था.ये भी दो भाई में छोटा था.इसके पिता फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh