कार की चपेट में आने से दो छात्राओं की दर्दनाक मौत : गोसाईं की बाजार
मुहम्मदपुर, आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार नंदी भौजी पहलवान ढाबा के सामने हुंडई कार की चपेट में आने से प्रैक्टिकल देने जा रही बीएससी की दो छात्राओं अंशिका 22 वर्ष पुत्री लालमुनी व आंचल 22 वर्ष पुत्री सुरेंद्र यादव की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक अंशिका 22 वर्ष पुत्री लालमुनी निवासी कूड़ेभार थाना देवगांव व आंचल 22 वर्ष पुत्री सुरेंद्र यादव निवासी खनियरा थाना देवगांव गोसाई की बाजार स्थित मां शारदा विद्यालय मे बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा थी सोमवार की सुबह वह विद्यालय पर साइकिल से प्रैक्टिकल देने जा रहे थी सुबह 9:00 बजे के करीब वह दोनों छात्राएं जैसे ही गोसाई की बाजार नंदी भौजी पहलवान ढाबा के सामने पहुंची थी सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित हुंडई कार की चपेट में आ गई और रोड पर गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस व ग्रामीणों की मदद से दोनों छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए लालगंज ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों छात्राओं को मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस छात्राओं को टक्कर मारने वाली गाड़ी को अपने कब्जे में ले ली है।मृतक छात्रा अंशिका एक भाई तीन बहन में सबसे छोटी थी व आंचल चार बहनों में सबसे छोटी थी। मृत्यु की खबर सुनते ही आंचल की मां धनदेई समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अंशिका की एक बड़ी बहन की भी लगभग 3 वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में ही मृत्यु हुई थी। हुंडई कर यूपी 32 पीके 4333 के खिलाफ मृतक छात्र आंचल की माता धनदेई देवी पत्नी सुरेंद्र यादव ने तहरीर दी है।
Leave a comment