Crime News / आपराधिक ख़बरे

दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत

आजमगढ़। आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नंदी भौजी के समीप सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई। मृतक छात्राओं की पहचान आंचल यादव (21), पुत्री सुरेंद्र यादव, निवासी आहिल खनियरा और अंशिका यादव (20), पुत्री लालमुनी यादव, निवासी कूड़ेभार खनियरा के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राएं सुबह करीब 8:30 बजे साइकिल से श्री माता प्रसाद डिग्री कॉलेज मईखरगपुर जा रही थीं। इसी दौरान आजमगढ़ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से आंचल यादव को इलाज के लिए आजमगढ़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, अंशिका यादव को लालगंज के सौ बेड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की जांच जारी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh