BCCI की मीटिंग में घोषण : शुभमन को टेस्ट टीम की कमान, पंत उप-कप्तान, इंग्लैंड दौरे को भारतीय टीम का ऐलान ...
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान का आज ऐलान हो गया। बल्लेबाज शुभमन गिल को नए कप्तान के तौर पर टीम की कमान दी गई है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान चुना गया है। शनिवार को BCCI ने मुंबई में हुई मीटिंग में इसकी घोषण की। साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया। आगामी 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर भारत 5 टेस्ट मैच खेलेगा।
पेसर शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। करुण नायर को विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाने का ईनाम मिला है। 33 वर्षीय करुण नायर 8 साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने 2017 में आखिरी टेस्ट खेला था। घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत नायर ने टीम में जगह बनाई है।
करुण ने रणजी में बनाए थे 863 रन
करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन के 9 मैच में 4 शतक के साथ 863 रन बनाए थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 5 शतक के साथ 779 रन बनाए। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत विदर्भ की टीम ने पिछले सीजन रणजी खिताब जीता और विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला। करुण को पहले ही इंडिया ए टीम में भी शामिल किया जा चुका है, जो कुछ दिनों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ध्रुल जुरेल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सांई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह।
शुभमन टेस्ट में 5वें सबसे युवा कप्तान
शुभमन गिल 25 साल और 258 दिन की उम्र में भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) हैं।
सुदर्शन IPL-18 के टॉप रन स्कोरर
वहीं, 23 साल के सुदर्शन IPL-18 के टॉप रन स्कोरर हैं। आईपीएल में वे अब तक 638 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच के लिए उन्हें पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है। बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद साई सुदर्शन और करुण नायर को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी मैच नहीं खेलने वाले सरफराज खान को टीम में स्थान नहीं मिला है।
Leave a comment