ख़बर अपडेट।। पूर्व बी डी सी ने सोशल मिडिया पर पोस्ट के बाद किया गोली मारकर आत्महत्या
बिलरियागंज / आजमगढ़ । स्थानीय थाना बिलरियागंज के बघैला निवासी आशिफ शेख उर्फ नौशाद पुत्र आजम ने आज सुबह लगभग 8 बजे अपने कमरे में सर में गोली मारकर हत्या कर लिया जब आवाज लोगों को सुनाई दिया तब इधर उधर पता करने लगे कुछ देर बाद पता चला कि आशिफ उर्फ नौशाद पुत्र आजम उम्र लगभग 25 वर्ष ने गोली मारकर हत्या कर लिया है अपने फेसबुक पर लिखा कि मैं आशिफ शेख उर्फ नौशाद पुत्र आजम शेख ने लिखा है कि सम्पति का मालिक मेरे भतिजे होंगे आदि बताया जाता है।
विगत पूर्व कई वर्षो से यह सारे गलत कार्य करता था। जिसमें हथियार भी रखकर घुमता रहता था, जिसमे सुसंगत धाराओं में जेल भी जा चूका था और अच्छे अच्छों से पंगा भी लेता था ,जिसमें इसकी अज्ञात लोगों ने लाठी और डंडों आदि से जमकर पिटाई कर दिया था और जिंदगी और मौत के बीच में छोड़कर चले गये और आशिफ उर्फ नौशाद को एक्सीडेंट का रुप दिखा कर दवा इलाज कराया गया । जिसमें मानसिक तनाव में रहता था और आज सुबह पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी सुचना पर फोरसिसिक दल व थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के अनुसार अपने फेसबुक सोशल मिडिया अकाउंट पर लिखा है की पाँच लोगो के वजह से हम आत्महत्या कर रहे है।
उपरोक्त प्रकरण में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस आजमगढ़ भेजा गया है, बाद पोस्टमार्टम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) May 23, 2025
Leave a comment