ब्रेकिंग : यूपी सरकार का 1.93 लाख शिक्षक भर्ती का पहले ट्वीट, फिर डिलीट, क्या माजरा ?
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रोजगार की आस लगाए बैठे लाखों युवाओं के लिए बुधवार (21 मई, 2025) सुबह एक असमंजस की स्थिति बन गई। प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सुबह 1 लाख 93 हजार शिक्षक भर्ती के संबंध में किया गया एक ट्वीट अचानक डिलीट कर दिया गया है।
इस ट्वीट के डिलीट होने से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या यह बड़ी शिक्षक भर्ती अब नहीं होगी, या इसमें किसी प्रकार का बदलाव किया गया है।
ट्वीट डिलीट होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि शायद अब सरकार को लग रहा है कि प्रदेश में शिक्षक-छात्र अनुपात बराबर हो चुका है, इसलिए नई भर्ती की आवश्यकता नहीं है या यह भर्ती की संख्या कम है ,कम से कम पांच लाख भर्तियां होनी चाहिए जिसमें प्राइमरी ,जूनियर, टीजीटी,पीजीटी की अच्छी खासी संख्या रहे जो पिछले कई वर्षों से बढ़ रहे बेरोजगारी को कम कर सकें। वहीं, कुछ लोग इसे तकनीकी गड़बड़ी मान रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है और लाखों युवा सरकारी नौकरियों की तैयारी में लगे हुए हैं। एक बड़ी शिक्षक भर्ती की उम्मीद लगाए बैठे युवाओं के लिए यह खबर निश्चित रूप से चिंताजनक है।
Leave a comment